Ishan Kishan played one of the best inning of IPL 11 so far. Mumbai Indians's southpaw scored 62 runs off 21 balls. He also brutally smashed kuldeep yadav four consecutive sixes in his over. However, Sunil Narine took his wicket. But, Ishan kishan won heart of cricket fans with this inning.
ईशान किशन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 62 रनों की लाजवाब पारी खेली. ईशान किशान ने पहले तो धुआंधार 17 गेदों में अर्धशतक लगाया. इसके बाद चार ही गेंदों का सामना कर पाए. ईशान 21 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हो गये. लेकिन, जिस तरह की पारी आज उन्होंने खेली, वो कई सालों तक याद रखा जाएगा. खासकर, जब कुलदीप यादव को उन्होंने लगातार चार छक्के लगाए.